बागपत, अगस्त 6 -- नगरपालिका वार्ड पांच के उपचुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार वंशिका सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्वक चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। नगरपालिका के वार्ड पांच के सभासद के निधन के पश्चात उनकी पत्नी और पूर्व सभासद के बीच मतदान 11 अगस्त को होगा। इसके बाद 13 अगस्त को मतगणना होगी। दोनो प्रत्याशी समर्थकों के साथ वार्ड में डोर टू डोर वोट मांग रहे है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने नायब तहसीलदार वंशिका सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। वार्ड पांच के सभासद राजीव गोयल का दो माह पूर्व निधन हो गया था। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसमें दिवंगत सभासद की पत्नी और एक पूर्व सभासद नरेश धामा ने नामांकन किया है। दोनो प्रत्याशी समर्थकों के साथ जनसम्पर्क में जुटे है।...