लखीसराय, जुलाई 10 -- बड़हिया/सूर्यगढ़ा, हिन्दुस्तान टीम। पंचायत उप चुनाव को लेकर बड़हिया प्रखंड के जैतपुर पंचायत तो सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान बुधवार को संपन्न हुआ। उप चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। वहीं मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा। कुल मिलाकर देखा जाय तो मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों को भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है और सभी अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं। बड़हिया के जैतपुर में 58.01% तो सूर्यगढ़ा के रामपुर में 62.61% मतदान कर मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जैतपुर पंचायत उपचुनाव में 58.01% मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत जैतपुर पंचायत में बुधवार को मुखिया पद के ल...