बागपत, अगस्त 11 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड पांच के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में 59.37 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। खेकड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड पांच के सभासद राजीव गोयल सभासद थे। उनका पिछले दिनों हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके निधन से वार्ड खाली हो गया था। वार्ड में 1403 मतदाता है। दो सप्ताह पहले वार्ड में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी। दिवंगत सभासद की पत्नी मीता गोयल और पूर्व सभासद नरेश धामा चुनाव मैदान में उतरे। सोमवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक उपचुनाव के लिए कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज के दो बूथो पर मतदान हुआ। पुलिस सुरक्षा में शुरू हुए मतदान में मतदाताओं का मतदान के प्रति जबरदस्त रुझान देखने को मिला। दोपहर 12 बजे तक 40 फ़ीसदी मतदान हो गया। इसके बाद मतदान की गति धीमी पड़ गई। दोपहर बाद त...