मथुरा, फरवरी 9 -- जनपद में दो ग्राम प्रधान व दो ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक ग्राम प्रधान व दो ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इनके अलावा एक ग्राम प्रधान के लिए तीन व क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 फरवरी को तथा नाम वापसी 11 फरवरी को होनी है। इसके बाद यदि जरूरी हुआ तो 19 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। बताते चलें कि असमय मृत्यु होने की वजह से राया ब्लाक की ग्राम पंचायत सरोवा जंगली में सदस्य, बल्देव ब्लाक की ग्राम पंचायत शहजादपुर इद्रावली में ग्राम प्रधान व नगला काजी में ग्राम पंचायत सदस्य व नंदगांव ब्लाक की ग्राम पंचायत लालपुर में प्रधान का पद रिक्त चल रहा था। इस...