सहारनपुर, अगस्त 13 -- उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने कृषि वैज्ञानिकों के साथ गांव-गांव घूमकर भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण गन्ने की फसल पर पड़े प्रभाव जायजा लिया। उन्होंने किसानो से वार्ता कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिए। मंगलवार को उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर ओ.पी.सिंह ने स्वयं गन्ना वैज्ञानिकों को साथ लेकर नानौता, गागनौली, शेरमऊ तथा शामली जिले की थानाभवन सहित विभिन्न चीनीमिल क्षेत्रों में जलभराव और भारी बारिश से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। उप गन्ना आयुक्त के साथ गन्ना शोध परिषद मुफ्फरनगर तथा कृषि विज्ञान केंद्र शामली के वैज्ञानिक ने निरीक्षण के दौरान किसानो को विभिन्न सुझाव देते हुए कहा कि बारिश में यदि गन्ना गिर गया है तो उसे जरूर बंधाई करा दें। वैज्ञानिकों ने किसानों की बात और सुझाव नोट किये। उप गन्ना आयुक्त ने बताया की हर चीनी मिल क्षेत्...