पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। बरेली मंडल के उप गन्ना आयुक्त राजेश कुमार मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गन्ना विकास और चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। गन्ना विकास राज्यमंत्री को विभाग में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। राज्यमंत्री ने भी गन्ना किसानों के हित में कार्य करने के आदेश दिए। इस मौके पर सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत के अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार मिश्रा, मुनेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...