पीलीभीत, अप्रैल 27 -- उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली राजीव रॉय ने गन्ना विकास परिषद पीलीभीत का औचक भ्रमण किया। गन्ने खेत मे सह फसली का निरीक्षण किया गया। उप गन्ना आयुक्त रॉय ने ग्राम देवीपुरा, रूपपुर, अमीननगर, जौनापुरी और मरौरी में गन्ना के साथ सहफसली खेती जैसे प्याज़, मूली, खीरा, गोभी एवं मूंग, पत्ता गोभी आदि फसलों को बारीकी से देखा और बातचीत की। उन्होंने राकेश सिंह देवीपुरा के पेड़ी के प्लाट को और अच्छी तरह से प्रबंधन करने की सलाह किसान को दी और रूपपुर के किसान श्यामलाल को शरदकाल में गन्ने की बोआई के लिए दूरी पांच फ़ीट रखने की सलाह दी। निरीक्षण के समय डीसीओ खुशीराम, ज्येष्ठ गन्ना विकास रामभद्र द्विवेदी, एलएच चीनी मिल के अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक, किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...