पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। अपर मुख्य सचिव और गन्ना आयुक्त के निर्देश पर जिलेभर के गन्ना विभाग और सभी चीनी मिलों के अधिकारियों ने गांवों में खड़ी गन्ने की फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान गन्ना फसल में रोग कीट लगने के बारे में परीक्षण किया गया। गन्ना किसानों को फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। बरेली मंडल के उप गन्ना आयुक्त राजेश कुमार मिश्र ने पीलीभीत, बरखेड़ा एवं पूरनपुर चीनी मिल के ग्राम गजरौला कलां, गजरौला खुर्द, नदहा, जरा जरी, मथना जप्ती, भैरों खुर्द, नगफन, बलकरनपुर, एमलिया, दयालपुर, माँधोटांडा, गुलारिया, रायपुर, बिजपुरी, गुलाब टांडा, मकारन्दपुर चौगान, बराही का निरीक्षण किया l इस दौरान गन्ने के प्लाट में रोग कीट के बारे में देखा गया। उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में गन्ना की फसल कीट एवं व्याधि रहित है l किसी प्रकार की बीमा...