सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। उप गन्ना आयुक्त के द्वारा बुधवार को गन्ना सट्टा सर्वे के प्रदर्शन की जांच की गई है। साथ ही रोग-कीट के विषय में गन्ना खेत पर जानकारी भी ली है। आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उप गन्ना आयुक्त मध्य क्षेत्र लखनऊ आरडी द्विवेदी ने चीनी मिल हरगांव, जवाहरपुर परिक्षेत्र में हो रहे गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन तथा गन्ना फसल खेत पर जाकर रोग-कीट के प्रकोप की जानकारी ली है। महाप्रबन्धक (गन्ना) हरगांव चीनी मिल संजीव कुमार राना, सचिव-गन्ना समिति हरगांव आनन्द प्रकाश दूबे ने गन्ना फसल दिखाई है। जिसके बाद जवाहरपुर चीनी मिल परिक्षेत्र के ग्राम-बढ़या में गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन के निरीक्षण के बाद बैठक में किसानों की समस्या सुनी है। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों को बताय...