मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- पुरकाजी। उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी का उप गन्ना आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । खाईखेड़ी उत्तम शुगर मिल में अचानक पहुंचे उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर एवं सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना विकास समिति मोरना ओम प्रकाश सिंह द्वारा चीनी मिल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने तौल कांटे, केनयॉर्ड में किसान विश्राम ग्रह, कैंटीन, अलाव, पेयजल, गन्ना वाहनों के पीछे लाल कपड़ा रिफ्लेक्टर लगाने आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मिल में गन्ना लेकर आए किसान ग्राम तेजलहेडा सरताज अली की बुग्गी पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर प्रदर्शित वजन के बांट साथ रखने पर वजन सही प्रदर्शित हुआ । मिल में आई किसानों की बुग्गी पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। लाल कपड़ा बांधा गया। इस दौरान उत्तम मिल के गन्ना महाप्रबंधक संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक पवन कुमार जेनर, गेट इंचार्ज ...