मथुरा, जुलाई 20 -- प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत वृंदावन स्थित न्यू पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र व करीब 130 करोड़ के विद्युत कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ने इस उपकेंद्र के संचालन से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी, उपभोक्ताओं को अधिक सुचारु और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी तथा ट्रिपिंग जैसी समस्याओं में भी सुधार आएगा। शनिवार को न्यू पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र के लोकापर्ण के साथ ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उप केंद्र परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उनके साथ सांसद हेमामालिनी भी थीं। तत्पश्चात, वे तुलसी तपोवन गोशाला, मावली, वृंदावन में विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित गो-...