पीलीभीत, मार्च 7 -- विकास विभाग की ओर से जनपद भर के विद्युत उप केंद्रों पर विद्युत सखी के नाम व अन्य जुड़ी जानकारियों वाली पेंटिंग कराई जा रही है,जिससे ग्रामीणों को बिजली बिल जमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पेंटिंग में विद्युत महिला सखी के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए गए हैं। बैंक सखी की तर्ज पर विद्युत सखी को जिलेभर में तैनात किया गया है,जो घर घर जाकर बिजली बिल जमा करने का काम कर रही है, जिससे ग्रामीणों को घर बैठे बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिल रही है। विकास खंड अमरिया क्षेत्र के बिजली उप खंड केंद्र पर विद्युत सखियों के नाम की वॉल पेंटिंग बनवाई गई है, जो आने वाले अन्य विद्युत उप केंद्रों पर कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...