श्रावस्ती, सितम्बर 30 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम एवं आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम एवं नीति आयोग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान काम में लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। समीक्षा के दौरान डिजिटल क्राप सर्वे में खरीफ मौसम 2025 ई-खसरा पड़ताल में प्रगति खराब पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, उपायुक्त मनरेगा संदीप कुमार, प्रभारी जिला कृषि अधिकारी बलजीत वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल को कारण बताओ नोटिस दिया। इसके साथ ही निर्देश दिया कि डिजिटल क्राप सर्वे के तहत खराब प्रगति के सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत...