हाथरस, जुलाई 23 -- सीडीओ पीएन दीक्षित ने मंगलवार को उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां कार्यालय में उन्हें गंदगी व्याप्त मिली तो डस्टबिन में कूड़ा पड़ा हुआ था। तीन कर्मचारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। वही दो कर्मचारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में अनुपस्थित मिले। पांचों कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक के लिए मंगलवार का वेतन रोक दिया। पी एन दीक्षित ने प्रातः 11:15 बजे से उप कृषि निदेशक, कार्यालय हाथरस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप कृषि निदेशक, हाथरस कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। उप कृषि निदेशक से फोन पर वार्ता की गई उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वह सादाबाद में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा कर रहे हैं। कार्यालय परिसर में काफी झाड़ी एवं घास हो रही है, परिसर की सफाई की आवश्यकता है, तत्काल सफाई कराई जाए। एक जीप गाड़ी जो...