सहारनपुर, अगस्त 3 -- देवबंद सामाजिक संस्था जामियतुल कुदसियात शिक्षा समिति द्वारा स्टेट हाइवे स्थित उप कारागार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी। शनिवार को देवबंद स्थित उपकारागार परिसर में लगाए गए चिकित्सा शिविर का उद्धाटन संस्था के महासचिव कारी आमिर उस्मानी ने किया। शिविर में चिकित्सकों ने जेल में बंद बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी साथ ही कुछ बीमार रोगियों के खून की जांच भी कराई। इस दौरान जेलर सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि बीमार की सेवा बड़ा पुण्य कार्य है। संस्था के डायरेक्टर मुकीम अब्बास ने कहा कि संगठन का एकमात्र उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक शिक्षा और चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है। इस दौरान डिप्टी जेलर चंद्रबाबू, डा. दिलशाद, डा. नवेद गोड औ...