कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता स्पेशल बच्चों की प्रतिभा को अब शहर के सत्येंद्र यादव निखारेंगे। स्पेशल ओलंपिक भारत उप्र की ओर से शहर के सत्येंद्र यादव को 17 से 21 नवंबर के बीच कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय स्पेशल फुटबाल चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम का कोच बनाया गया है। पिछले साल सत्येंद्र की कोचिंग में ही शहर के स्पेशल खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता था। वे 16 नवंबर को उप्र की टीम के साथ रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...