एटा, अप्रैल 10 -- एटा। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने ग्रेटर नोएडा को एनसीपी इंटर कालेज धूम मानिकपुर में उत्तर प्रदेश सर्किल कबड्डी टीम में चयन के लिए चयन ट्रायल हुआ। जिसमें एटा जनपद के चार खिलाडियों का चयन हुआ है। महिला वर्ग में चयनित खिलाडी पूर्व में भी तीन बार प्रदेश टीम का हिस्सा रह चुकी है। खिलाड़ियों के चयनित होने पर जनपद के जिला कबड्डी एसोसिएशन ने खुशी जतायी है। जिला कबडडी एसोसिएशन के सचिव रजनीश यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सर्किल कबडडी टीम के पुरुष में एटा जनपद अवनीश, प्रशांत, प्रिंस और महिला वर्ग में प्रतीक्षा का चयन हुआ है। इन खिलाडियों ने ग्रेटर नोएडा के एनसीपी इंटर कालेज धूम मानिकपुर में 6 अप्रैल को हुए चयन ट्रायल में सहभागिता की। जिला कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष बजीर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष इंद्रेश कुमार, कोच अभय यादव, लोकेश पचौर...