गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन जल्द ही आहूत किया जाएगा। अधिवेशन को लेकर योजना बनाई जा रही है। महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण मिश्र व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व डीडीयू के रामेश्वर पाण्डेय ने बताया कि महासंघ, शासन से लगातार वार्तालाप कर तृतीय एवं चतुर्थ संवर्ग के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को उठाता रहा है। महासंघ द्वारा लगातार प्रयास कर कार्यालय अधीक्षक से सहायक कुलसचिव पद पर पदोन्नति के कोटे को 50 प्रतिशत कराया गया। इसका परिणाम है कि राज्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत 35 अधीक्षक सहायक कुलसचिव पद पर प्रोन्नत हुए। महासंघ ने मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षामंत्री से भी 300 दिवसों के अवकाश नगदीकरण पर चर्चा की है, जिस पर आश्वासन मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...