देवरिया, अगस्त 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बैरौना की प्रधानाध्यापक शीला चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 से शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय में पठन-पाठन के लिए सराहनीय कार्य करने पर उन्हें यह पुरस्कार मिला है। उनके द्वारा बच्चों को आधुनिक व तकनीकि शिक्षा से जोड़ने का भी काम किया गया है। प्राथमिक विद्यालय बैरौना में शीला चतुर्वेदी 22 फरवरी 2014 में प्रधानाध्यापक के रूप में पदभार ग्रहण की थीं। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय में सबसे पहले गेट लगवाया गया एवं विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया गया। वहीं बच्चों को बैठने के लिए बेंच लगवाए गए, जिससे बच्चों का काफी आत्मविश्वास भी बढ़ा है। बच्चों के लिए उनके द्वारा विद्यालय क...