मथुरा, फरवरी 6 -- प्रदेश के पर्यटन मंत्री द्वारा पर्यटन विकास योजनाओं में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के मामले के बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद में बुधवार को बैठकों का दौर चला। इस बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। इस संबंध में परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने कहा कि परिषद में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। भ्रम के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है और वह भी इसे समझ गये हैं। मंगलवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा की गई विभागीय योजनाओं की समीक्षा में केन्द्र सरकार द्वारा कराये गये 5.5 करोड़ रुपये की परियोजना को स्टीमेट में शामिल करने पर जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने बैठक में कहा कि केंद्र सरकार ने पर्यटन विकास के 5.5 करोड़...