कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता 2 से 6 जनवरी 2026 के बीच राजस्थान में आयोजित की जा रही है। इसमें शहर के अशोक नगर स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज के छात्र सक्षम धीमान का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-19 बास्केटबाल टीम में हुआ है। यह जानकारी कोच जितेंद्र कुमार व हिमांशु यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सक्षम कानपुर मंडल से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में टीम में चयनित हुए हैं। विद्यालय के खेल शिक्षक प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि सक्षम धीमान प्रतिभाशाली बास्केटबाल खिलाड़ी हैं। सितंबर 2025 में वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में सक्षम के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अंडर-19 राज्य टीम के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश साइमन, कोच धनंजय सिंह, जसिन्था, रिषभ शुक्ला ...