आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पहले चरण के लिए शुक्रवार को दीवानी न्यायालय के सभागार में सुबह 10 बजे से वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर सुबह से ही अधिवक्ताओं में काफी गहमा-गहमी है। कचहरी परिसर के गेट के सामने प्रत्याशियों ने अपना-अपना टैंट लगाकर प्रचार प्रसार के साथ ही अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उप्र बर काउंसिल के 25 सदस्य पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में आजमगढ़ में प्रेक्टिस करने वाले चार अधिवक्ता बजरंग मिश्रा, किलेंद्र उपाध्याय,शशिकांत पांडेय एवं विजय प्रताप यादव भी भाग्य आजमा रहे हैं। यह चुनाव एकल संक्रमणीय पद्धति द्वारा वरीयता क्रम के आधार पर होता है। मतदान उत्तर प्रदेश बर काउंसिल का चुनाव इलाहाबाद हाईकोर्ट के देखरेख में हो रहा है। ...