बदायूं, दिसम्बर 21 -- बिसौली। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने मुंसिफ कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पोस्टर व कैलेंडर जैसी प्रचार सामग्री भी वितरित की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भेंट कर उनका आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन प्राप्त करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों के लिए प्रभावी भूमिका निभाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान राम शरण शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, प्रवीण शर्मा, एजाज खां, दिग्विजय शर्मा, सौरभ शर्मा, अब्दुल हसन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...