आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पहले चरण के लिए जनपद में 16 और 17 जनवरी को मतदान होगा। मतदान के एक दिन पहले आखिरी कार्य दिवस बुधवार को प्रत्याशियों ने दीवानी और कलक्ट्रेट, कमिश्नरी एवं सभी तहसीलों में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जमकर प्रचार किया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के सकुशल संपन्न करने के लिए दीवानी न्यायालय प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश बर काउंसिल का चुनाव इलाहाबाद हाईकोर्ट के देखरेख में हो रहा है। जनपद में इस चुनाव के लिए अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश जैनुद्दीन अंसारी को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के लिए कल 25 सदस्यों को चुना जाना है। जिसके लिए कुल 333 प्रत्याशी मैदान में है। इन 333 प्रत्याशियों में आजमगढ़ में प्रेक्टिस करने वाले चार अधिवक्...