अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। उप्र फेडरेशन ऑफ मिनिस्टियल एसोशिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम संजीव रंजन को सौंपा। प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि जनपद पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र पाल के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्य समृति पाठक के पति नितिन पाठक के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इसके सम्बन्ध में उप्र फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीयल सर्विस एसोशिएशन की जनपद शाखा, अलीगढ़ एवं मिनीस्टीरियल ऐसोसिएशन्स कृषि विभाग, जनपद शाखा, के पदाधिकारियों एवं समस्त सम्मानित सदस्य के साथ बैठक की। बैठक में सर्वसमिति से जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत से किये गये अभद्र व्यवहार के विरोध में निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...