प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- उप्र प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा भर्ती परीक्षा-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। 19 विषयों में कुल 513 पदों पर भर्ती होगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के 176, ओबीसी के 163, एससी के 124, ईडब्ल्यूएस के 46 और एसटी के 4 पद शामिल हैं। कुल रिक्तियों में से 95 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। सबसे अधिक 140 रिक्तियां यांत्रिक अभियंत्रण (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) विषय में हैं। इसके अलावा विद्युत अभियंत्रण में 52, सिविल में 62, इलेक्ट्रॉनिक्स में 77, कंप्यूटर में 43, केमिकल में 14, पेंट में 3, प्लास्टिक मोल्ड में 1, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में 4, फुटवियर में 3 तथा टेक्सटाइल केमिस्ट्री, लेदर टेक्नोलॉजी और इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल मे...