गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश प्रबंधक शिक्षक संघ की ओर से गोरखपुर प्रेस क्लब में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पांडेय की अध्यक्षता में अनेक जनपदों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ल, एडी बेसिक संगीता सिंह और डीएसए संस्थापक विक्रमजीत सिंह रहे। समारोह में प्रदेश और मंडल के पदाधिकारी, महानगर और जिला अध्यक्षों सहित 15 जिलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। संघ ने शिक्षक हितों के लिए एकजुटता का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...