कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बीसीसीआई की ओर से होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन कैम्प में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। कमला क्लब में लगे कैम्प के तीसरे दिन नेट्स और फील्डिंग सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रायल और ट्रायल मैच की बाधा पार करने के बाद पहुंचे 27 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा जा रहा है। चार दिवसीय कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर ही उप्र की अंडर-16 टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम सात दिसंबर से कर्नाटक के सिमोगा में होने वाली ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। बुधवार को कमला क्लब में लगे कैम्प के तीसरे दिन यूपीसीए के कोच विक्रमजीत सिंह, मुमताज कादिर, असद मलिक, राहुल व अंबरीष ने करीब दो घंटे का नेट्स सत्र लगाया। इसमें ग...