कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। बीसीसीआई की ओर से आयोजित अंडर-19 वुमेंस वन-डे सुपर लीग एलीट ग्रुप-ए के मुकाबले 13 दिसंबर से बड़ोदरा में खेले जाएंगे। इसके लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की गई। टीम की कप्तान गाजियाबाद की खुशी त्यागी को और उपकप्तान लखनऊ की शशि बालन को सौंपी गई। जबकि, टीम में कानपुर की तीन खिलाड़ियों शिबू सिंह पाल, सिद्धि मिश्रा, विदुषी मिश्रा को स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला 13 दिसंबर को तमिलनाडु के खिलाफ खेला जाएगा। केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने शहर की चयनित तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अंडर-19 यूपी महिला टीम में गाजियाबाद से खुशी त्यागी (कप्तान), लखनऊ से शशि बालन (उपकप्तान), चांदनी शर्मा, प्रियांशी यादव, अरिषा मुस्तफा, सहारनपुर से मनीषा चौधरी, कुमारी दिशा, आगरा से सान्वी भाटिया, ...