ललितपुर, नवम्बर 10 -- हरिद्वार के प्रेमनगर में आयोजित उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन पंजीकृत लखनऊ के त्रैवाषिक चुनाव 2025-28 में जनपद के कर अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार जैन को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया। इस निर्वाचन में उत्तर प्रदेश के 72 जिलों के कर अधिवक्ताओं ने हरिद्वार जाकर प्रतिभाग किया। उपाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक मत पाकर विजयी हुए शैलेन्द्र कुमार जैन वीटू का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कर अधिवक्ता संघ ललितपुर के समस्त कर अधिवक्ताओं, इष्टमित्रों ने जोरदार स्वागत किया। फिर स्टेशन से लेकर श्री अभिन्नदोनय मंन्दिर, श्री तुवन मन्दिर तक विजय जुलूस निकाला गया। दोनों मंदिरों में देव दर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने इसको जनपद के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस चुनाव में कर अधिवक्ता संघ ललितपुर के अध्यक्ष रूपनारायण विश्वकर्मा एडवोकेट ने अहम भूमिका निभाई। स्वागत के द...