कुशीनगर, नवम्बर 25 -- कुशीनगर। 69 वीं माध्यमिक स्कूल नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता भिवाड़ी हरियाणा में आगामी 30 नवंबर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स टीम के टीम मैनेजर के रूप में चयनित अनिल मिश्रा के नेतृत्व में 21 बालक एवं 10 बालिकाओं की टीम के साथ सोमवार को विद्यालय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या से हरियाणा के लिए रवाना हुई। एथलेटिक्स टीम के टीम मैनेजर के रूप में कुशीनगर के जिला व्यायाम शिक्षक के चयन पर कुशीनगर के बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने बधाई दी है। सतीश कुमार सिंह मिर्जापुर, संजय कुमार पाल कासगंज, टीम कोच डॉ. अजीत पाल सिंह कानपुर, शशि मौर्य सुल्तानपुर टीम के साथ अनिल मिश्रा टीम मैनेजर के रूप में शामिल होंगे। अनिल स्कूल गेम्स में एथलेटिक्स सिलेक्टर, राष्ट्रीय निर्णयक के रूप राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में सहयोग प्रदान कर रहे है। जनपद में...