बदायूं, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कार्य समिति की बैठक जिला महामंत्री यश मसीह के कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में 26 जुलाई को प्रांतीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के जनपद आगमन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। जिलाध्यक्ष कृष्ण देव चांडक ने कहा कि जिले में हो रही बिजली कटौती को बंद कराने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। महामंत्री यश मसीह ने शहर में जाम और अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त हुए अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की। जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि शहर में रोडवेज, कचहरी, बाजार में ऑटो व ई-रिक्शा द्वारा जाम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। इस समस्या को अधिकारियों से मिलकर निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर सतीश चन्द्र मिश्रा, अनिल माहेश्वरी,अभिषेक बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी ह...