कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। बीसीसीआई की ओर से होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा गुरुवार को की गई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से टीम का चयन कमला क्लब में लगे चार दिवसीय कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर किया गया। कैम्प में कोच विक्रमजीत सिंह, मुमताज कादिर, असद मलिक, राहुल और अंबरीश की देखरेख में खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट, ट्रायल और फिटनेस मूल्यांकन किया गया था। चयन समिति ने सहारनपुर के आलोक कुमार को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश अपना पहला मुकाबला सात दिसंबर को कर्नाटक के सिमोगा में त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगा। उत्तर प्रदेश अंडर-16 टीम - आलोक कुमार (कप्तान), कृष्णा कुमार (सहारनपुर), अथर्व सिंह, अयांश सानू, अंश चौधरी (गौतमबुद्ध नगर), अनय अवस्थी, यशवर्धन...