श्रीनगर, अप्रैल 26 -- उत्तराखंड परिवहन निगम के श्रीनगर बस डिपो में शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन की एक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यूनियन की श्रीनगर शाखा का गठन किया गया। अनुज उप्रेती को शाखा अध्यक्ष और राजेंद्र रावत और जितेंद्र रावत को उपाध्यक्ष चुना गया। अनिल रावत को शाखा मंत्री, संजय सिंह और सुनील सिंह को संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री पद पर गुरविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार, प्रचार मंत्री पद पर दयाल सिंह और कार्यालय सचिव पद पर राजेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष अनुज उप्रेती ने कहा कि श्रीनगर बस डिपो में कर्मचारियों और अधिकारियों की भारी कमी है, जिससे डिपो के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि यूनियन द्वारा इस विषय में विभागीय अधिकारियों से पत्राचार कर कर्म...