उन्नाव, नवम्बर 6 -- चकलवंशी। उप्रा विद्यालय में सबमर्सिबल के लिए लगे तीन सोलर पैनल और मोटर पंप चोर खोल ले गए। प्रधान अध्यापिका ने मामले की तहरीर चौकी में दी। आसीवन थानाक्षेत्र के रसूलाबाद कस्बा स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षका पुष्पा देवी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार सुबह वह स्कूली पहुंचीं। बच्चों ने बताया कि पानी की टंकी के ऊपर लगे सबर्मिसेबल के तीन सोलर पैनल व मोटर पंप गायब हैं। जबकि एक दो दिन में फ्रीजर लगना था। बताया कि चोरो खोल ले गए हैं। जबकि कस्बा में ही पुलिस चौकी स्थिति है। पुलिस की नाक के नीचे स्कूल को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अनजाम दिया गया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी से इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...