गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में विभिन्न भार वर्गों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। अंडर-17 के 80 किलो वर्ग में महाराष्ट्र के गौरव पाटिल विजेता और बिहार के हर्ष कुमार उपविजेता बने। 110 किलो वर्ग में दिल्ली के उदित ने स्वर्ण जीता जबकि उत्तर प्रदेश के वारू तोमर दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 वर्ग में 82 किलो में उत्तर प्रदेश के विकास ने बाजी मारी, राजस्थान के विश्वेन्द्र उपविजेता रहे। 87 किलो में उत्तर प्रदेश के अरविंद विजेता और दिल्ली के आकाश उपविजेता बने। 130 किलो वर्ग में हरियाणा के अनुज ने स्वर्ण और पंजाब के विलियम सिद्धु ने रजत जीता। विजेताओं को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और मुख्य ...