हापुड़, दिसम्बर 3 -- हापुड़। जिले के उपैड़ा गांव में पहले पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। करीब 3 हजार वर्ग मीटर भूमि पर भवन का निर्माण कराया जाएगा। इससे शादी समारोह एवं मांगलिक कार्य करने के लिए ग्रामीणों को न्यूनतम मूल्य पर भवन उपलब्ध हो सकेगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत उत्सव बनाने के आदेश दिए थे। तभी से जनपद के अधिकारी भवन निर्माण कराने के लिए सरकारी भूमि की तलाश कर रहे थे। लेकिन अभी उपैड़ा में ही जमीन उपलब्ध हो सकी है। इसे लेकर डीएम अभिषेक पांडेय ने पंचायती राज निदेशक को जमीन उपलब्ध होने का पत्र भेजा था। जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। करीब दो करोड़ रुपये से भवन का निर्माण होगा। इसका निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की शादी और अन्य मांगलिक कार्य के लिए कोई निजी...