गया, नवम्बर 15 -- गुरूआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद की ऐतिहासिक जीत के बाद परैया बाजार में उत्सव जैसा माहौल रहा। परिणाम आते ही स्थानीय व्यवसायियों ने मिठाइयां बांटीं और देर शाम तक आतिशबाजी होती रही। उपेन्द्र प्रसाद ने आरजेडी के पूर्व विधायक विनय कुमार को 24 हजार से अधिक मतों से पराजित कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। व्यवसायी मुकेश भदानी ने इसे जनता के विश्वास और विकास की जीत बताया। बधाई देने वालों में आयुष कुमार, विनोद शर्मा, धीरज गुप्ता, पवन गुप्ता, रंजीत उर्फ़ फिरोज, रोहित कुमार, अनूप भदानी सहित कई लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...