बक्सर, जून 29 -- युवा के लिए ----- दर्पण डुमरांव में विचार सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया मीरा सिंह ने बाल कविता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया फोटो संख्या-16, कैप्सन- रविवार को डुमरांव में आयोजित कार्यक्रम में कविता पाठ करते कवि बीएल प्रवीण व अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) बक्सर के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी के सभागार में साहित्य के प्रति समाज का घटता रुझान विषय पर विचार गोष्ठी सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रलेस बक्सर की उपाध्यक्ष, कवयित्री एवं शिक्षिका मीरा सिंह मीरा ने की, जबकि मंच संचालन जिलाध्यक्ष डॉ. बीएल प्रवीण ने किया। इस दौरान डॉ. प्रवीण ने कहा कि आज साहित्यिक आयोजनों में सहभागिता नगण्य होती जा रही है। साहित्य, जो समाज का दर्पण है, वह उपेक्षित होता जा र...