गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्डों में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है। शहरी निकाय बनने से पहले से ही डफाली मोहल्ले बसा हुआ है। वार्ड में उसके अनुरूप सुविधाएं नहीं बढ़ीं। वार्ड 10 का हाल भी अन्य वार्डों की तरह ही कमोबेश एक ही जैसा है। वार्ड के लोग अभी भी जर्जर सड़क, नाली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहे हैं। वार्ड आर्थिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र है। कई बड़े कारोबारी इसी वार्ड में है। वार्ड में कई जगह शहरी पेयजलापूर्ति के लिए बिछाया गया पाइप फटे हुए हैं। उसके कारण दिन भर पानी बहता रहता है। वार्ड में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नाली जाम की समस्या उत्पन्न होती है। वार्ड की नलियां क्षतिग्रस्त हैं। उक्त कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। उससे लोगों को परेशानियों का सामना करना प...