बेगुसराय, मई 27 -- मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपेक्षा के कारण खंडहर में तब्दील हो गया है। मंझौल निवासी मेजर मुकेश कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लोहा लेने के क्रम में शहीद हो गए थे। शहीद की स्मृति में इस भवन का निर्माण कराया गया था। वर्ष 2000 में तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन का उद्घाटन किया था। यह भवन अनुमंडल मुख्यालय में एकमात्र सभा-सेमिनार के लिए स्थल है। यह भवन स्टेट हाईवे 55 के बगल में मंझौल बाजार में स्थित है। मेंटेनेंस के अभाव में संपूर्ण भवन भूतबंगले में तब्दील हो गया है। इस भवन के चारों ओर चहारदीवारी का अभाव है। छत के एस्बेस्टस फूट जाने के कारण संपूर्ण भवन में वर्षा होने पर पानी टपकता रहता है। आज तक भवन में कुर्सियां नहीं लग...