लखनऊ, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचे सीएम योगी ने दिव्यांगजनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समारोह में 500 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन सहित विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दिव्यांगजन की संकल्प शक्ति और आत्मबल को पूरा विश्व स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि भारत की ऋषि परंपरा ने कभी भी शारीरिक बनावट को सामर्थ्य का आधार नहीं माना। संत सूरदास और दुनिया के कई उदाहरण दिखाते हैं कि थोड़ी सी सहायता मिलने पर दिव्यांगजन असाधारण कार्य कर सकते हैं। कई बार परिवार अनजाने में दिव्यांग बच्चों की उपेक्षा कर देते हैं, जिससे वे कुंठा क...