संभल, मार्च 19 -- कभी नगर में चमड़े के जूता चप्पल बनाने का व्यापार जोरों पर हुआ करता था। लेकिन समय के साथ चमड़े पर जीएसटी और टैक्स बढ़ने से कई व्यापारियों ने व्यापार बंद कर दिया और अन्य व्यापार करने लगे। फिलहाल यह कारोबार अब समाप्ति की ओर अग्रसर है। इस कारण कई कारीगर भी बेरोजगार हो गए। शहर के मोहल्ला चुन्नी, खुर्जा गेट और लोधियान में पांच से छह वर्ष पूर्व तक लगभग 80 प्रतिशत लोगों का रोजगार चमड़े के जूते और चप्पल बनाना था। इसी से उनका घर परिवार चलता था। उस समय चमड़े पर केवल पांच प्रतिशत टैक्ट व्यापारियों को देना पड़ता था लेकिन, समय के साथ अब चमड़े के उत्पादों पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है। जिसका सीधा असर चमड़े के जूता-चप्पल व्यापार पर पड़ा। जिसके कारण नगर में चमड़े के जूता चप्पल का व्यापार करने वाले व्याप...