बलरामपुर, अगस्त 2 -- उप सम्भागीय कृषि कार्यालय उतरौला में दो वर्षों से ठप पड़ा है मिट्टी परीक्षण का कार्य विडंबना उतरौला, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के किसानों की कृषि उन्नति की योजनाएं उस समय अधूरी रह जाती हैं जब उन्हें मूलभूत सुविधाएं समय पर नहीं मिल पातीं। कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों उप सम्भागीय कृषि कार्यालय उतरौला का है। जहां दो वर्षों से मिट्टी परीक्षण का कार्य ठप पड़ा हुआ है। इससे किसानों को भारी असुविधाएं हो रही हैं। इस कार्यालय में मिट्टी परीक्षण की आधुनिक सुविधाएं जैसे फ्लेम फोटोमीटर, डीसी मीटर, डीएम मीटर आदि यंत्र उपलब्ध नहीं हैं। कृषि विभाग की उदासीनता का आलम यह है कि आज तक इन जरूरी तकनीकी उपकरणों को उपलब्ध ही नहीं कराए गए। जिससे यहां मिट्टी परीक्षण असंभव हो गया है। हालांकि न्याय पंचायत स्तर पर तैनात संविदा तकनीकी कर्मचारियों द्वारा क...