हरदोई, नवम्बर 27 -- पिहानी। सिद्ध संत पहाड़ी बाबा की तपस्थली बरतला आश्रम उपेक्षा का शिकार है। आश्रम सौंदर्यीकरण की राह ताक रहा है, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। तपोवन सिद्धाश्रम धोबिया के निकट बने बरतला आश्रम जाने के लिए रास्ता भी खस्ताहाल है। आश्रम पर किसी तरह बिजली तो पहुंच गई है पर एक हाईमास्क लाइट तक नहीं लग सकी है। उमाकांत सिंह कहते हैं कि आश्रम परिसर में इंटरलॉकिंग, बैठने के लिए बेंच और हाईमास्क लाइट की जरूरत है। आश्रम की देखरेख कर रहे बाबा रामदयाल कहते हैं कि आश्रम के तालाब में कमल के फूल खिलते हैं, मछलियां हैं। गर्मी में तालाब में पानी सूखने लगता है तो मछलियों को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...