बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- उपेंद्र विभूति बने जनसुराज के नए जिला प्रभारी फोटो: विभूति: जन सुराज के नवनियुक्त नालंदा जिला प्रभारी उपेंद्र कुमार विभूति। राजगीर, निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जन सुराज ने उपेंद्र कुमार विभूति को नालंदा का नया जिला प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती द्वारा जारी सूची के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पदभार संभालने के बाद उपेंद्र कुमार विभूति ने पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है। मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मेरा लक्ष्य जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगाी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...