पटना, फरवरी 17 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के पास निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा करने की मांग की। सोमवार को पार्टी कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मिलकर हवाई अड्डे के नामकरण की मांग रखूंगा। उन्होंने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील किया कि दलगत भावना से ऊपर उठकर इस सुझाव का समर्थन करें, ताकि जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व की जानकारी पूरे विश्व तक पहुंचे। आपको बता दें इससे पहले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने राज्यसभा में दर...