पटना, जून 21 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाला पकड़ा गया है। पटना पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम राकेश कुमार है। वह मूलरूप से सीवान जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में कुशवाहा की पार्टी से जुड़ा हुआ था। उनके हालिया एक बयान से खफा था, इसलिए लॉरेंस के नाम पर उन्हें धमकी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बीते गुरुवार को अपने फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट करके यह जानकारी दी थी। कुशवाहा ने कहा था कि उन्हें दो अलग-अलग नंबर से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही एक अन्य नंबर से मैसेज आया था। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने ...