पटना, दिसम्बर 12 -- बिहार से राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में टूट का खतरा बढ़ गया है। कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश सरकार में मंत्री बनाए जाने से नाराज कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। अब रालोमो के विधायक रामेश्वर महतो के एक फेसबुक पोस्ट ने सियासी सनसनी मचा दी है। महतो के पार्टी नेतृत्व से अनबन की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी से रालोमो विधायक रामेश्वर महतो ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा, "राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि सच्ची नीयत और दृढ़ नीति से मिलती है। जब नेतृत्व की नीयत धुंधली हो जाए और नीतियां जनहित से अधिक स्वार्थ की दिशा में मुड़ने लगें, तब जनता को ज्यादा दिनों तक भ्रमित नहीं रखा जा सकता। आज का नागरिक जागरुक है- वह हर कदम, हर निर्णय और हर इरादे को...