नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- रालोमो चीफ उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री बनाया गया है। उनसे जुड़ी एक हैरतअंगेज जानकारी सामने आई है। दीपक प्रकाश का एक परिचय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उन्हें सासाराम विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी रामायण पासवान का काउंटिंग एजेंट बताया गया है। इसी सीट पर चुनाव लड़कर रालोमो उम्मीदवार स्नेहलता ने एक लाख पांच हजार वोट लाकर जीत दर्ज की। इस भांडाफोड़ से उपेंद्र कुशवाहा फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। बताया जाता है कि दीपक प्रकाश की मां स्नेहलता सासाराम विधानसभा से रालोमो की टिकट पर चुनाव लड़ विधायक बनी हैं। इस विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे रामायण पासवान ने दीपक प्रकाश को अपना काउंटिंग एजेंट बनाया था। खुद अपनी मां के खिला...